Weather Update Jharkhand: झारखंड में तेजी से बढ़ने लगा तापमान, जानें पूरे हफ्ते कैसा होगा मौसम का मिजाज

Weather Update Jharkhand

Weather Update Jharkhand: झारखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है. अभी सुबह-शाम ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि अब तापमान बढ़ने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को बताया कि झारखंड में मौसम कैसा रहने वाला है.

मौसम विभाग के मुताबिक, देश में पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय के तरायी क्षेत्रों में हुई बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर बाद के दिनों में झारखंड में पड़ा. इससे यहां के तापमान में कमी आई और रात के ठंड में इजाफा हुआ. लेकिन, अब उसका असर खत्म होने को है. आसमान साफ है और अब ठंडी हवा का रुख खत्म होने से धूप कड़ी होगी. इससे दिन और रात दोनों तापमान में वृद्धि होगी.

इसका सबसे ज्यादा असर राज्य के कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला समेत पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन और अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की वृद्धि हुई. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सरायकेला खरसांवा का 37.0 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि जमशेदपुर और मेदिनीनगर का अधिकतम 34.8 डिग्री रहा. जबकि बोकारो का न्यूनतम राज्य में सबसे अधिक 16.3 डिग्री दर्ज किया गया.