Weather Report: देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बीते कुछ दिनों से उत्तर भारत के तमाम राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. झारखंड में भी कल दोपहर के वक्त बारिश और हवाओं से मौसम अच्छा हो गया है. राज्य में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं, आज उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियां हल्की कम हो सकती हैं. हालांकि, 05 मई से बारिश एक बार फिर हो सकती है.
दिल्ली में कोहरे से दिन की शुरुआत हुई. आज यानी 4 मई को दिल्ली में जनवरी जैसा मौसम देखने को मिला. आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं, ऊंचे पहाड़ों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है. तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.
सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश तथा पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर और पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, ओडिशा, तेलंगाना, केरल, दक्षिण कर्नाटक और गुजरात, हरियाणा और पंजाब में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी रांची के MP-MLA कोर्ट में हाजिर हों! मोदी सरनेम मामले में सशरीर पेशी से राहत नहीं
ये भी पढ़ें – Hurray! JSSC करने वाला है 2137 पीजीटी शिक्षकों की बहाली, जल्द करें खत्म होने वाली है ऑनलाइन प्रक्रिया
Weather Report