Weather Update: देश के उत्तरी इलाकों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पिछले कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे की चादर देखी जा रही है, जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्त रप्रदेश के कई हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे के हालात बने हुए हैं. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है, जिसका असर यातायात पर देखने को मिल रहा है.
फ्लाइट्स पर कोहरे का असर
कोहरे के कारण फ्लाइट्स पर भी असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर आने वाली 10 फ्लाइट्स को आज, 15 जनवरी को कोहरे के कारण डायवर्ट किया गया है. जबकि कम विजिबिलिटी के कारण करीब 100 फ्लाइट्स लेट हैं.
ठंड से बेहाल उत्तर भारत
पश्चिमी हिमालय पर हल्की बर्फबारी और बारिश के साथ आने वाले लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ठंड में इजाफा कर रहे हैं. इन विक्षोभों के साथ-साथ तलहटी से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में और गिरावट आई है, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और यहां तक कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो गई है. राजस्थान और हरियाणा के कई हिस्सों में फसलों पर पाला पड़ गया है.
घने कोहरे ने यात्रा पर भी कहर बरपाया है. दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. वहीं कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. देश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर और पूर्वी हिस्सों में ट्रेन शेड्यूल बाधित हो गया है. ऐसी परिस्थितियों में गाड़ी चलाना खतरनाक हो जाता है, दृश्यता कम हो जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में कोहरे की तीव्रता कम होने की उम्मीद है, जिससे कुछ राहत मिलेगी. वहीं शीत लहर की स्थिति कुछ दिनों तक बनी रह सकती है. सुबह और शाम को बाहर निकलने वालों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर बन रहे शुभ योग, जानें दान और खिचड़ी का क्या है महत्व
Weather Update