Weather Report Jharkhand: झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Weather Report Jharkhand

Weather Report Jharkhand: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में सामान्यतः दोपहर में कर्कश धूप व शाम में हल्के बादल देखने को मिली. पश्चिमी विक्षोभ के कारण दोपहर में भी ठंडी हवा के चलते लोग स्वेटर पहने दिखे. वहीं, आज के मौसम की बात करें तो कुछ उत्तर पश्चिम जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, अन्य जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर फिलहाल आपको लगातार देखने को मिलेगा. आज कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है. लेकिन, बारिश तीव्र नहीं होगी. हालांकि, वज्रपात की आशंका है. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखें व आंशिक बादल भी छाए रहेंगे जिस वजह से दिन में भी लोगों को हल्की कांकनी का एहसास हो सकता है.

कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम केंद्र के अनुसार, आज कुछ जिले जैसे गढ़वा, चतरा , पलामू, लातेहार व खूंटी में आज हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे. जिससे दिन में भी लोगों को अच्छी खासी कंकनी का एहसास होगा व अन्य जिलों में भी हल्के बादल दिखेंगे. बाकी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.