समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Weather Forecast Update: झारखंड में बारिश की तीव्रता में कमी, बादलों और धूप के बीच लुकाछिपी रहेगी जारी

Weather Forecast Update

Weather Forecast Update: झारखंड में मॉनसून की तीव्रता कम हो गयी है. आकाश में बादल और सूर्य की लुका-छिपी जारी है. राजधानी रांची में सुबह सूरज उगता है लेकिन मौसम ठंडा रहता है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि राजधानी रांची सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. यह बारिश खेती के लिए तो पर्याप्त नहीं है, लेकिन उमस और गर्मी से निजात मिलेगी. औसतन दो बार या अधिक हल्की वर्षा होने की संभावना है.

1 जून से 15 अगस्त तक औसतन 658.9 मिमी बारिश होती है. हालांकि, इस बार सिर्फ 410.9 मिमी बारिश हुई. वर्षा की कमी 38 प्रतिशत है. हालांकि, अप्रैल की शुरुआत में भारी बारिश के कारण थोड़ा और कम होकर 37 प्रतिशत पर आ गया है. लेकिन जब दोबारा बारिश रुकी तो यह 38 फीसदी थी.

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, रांची, धनबाद और रामगढ़ समेत बीस जिलों में 20 फीसदी से ज्यादा और 60 फीसदी से ज्यादा बारिश हो रही है. एकमात्र अन्य जिला चतरा है. जहां वर्तमान वर्षा की कमी 60 प्रतिशत से अधिक है.

झारखंड के विभिन्न शहरों के तापमान

  • रांची : 30.4
  • जमशेदपुर : 35.1
  • डालटेनगंज : 33.5
  • बोकारो : 31.8
  • चतरा : 31.1
  • देवघर : 35.7
  • गढ़वा: 34.2
  • गिरीडीह: 34.2
  • गोड्डा : 37 लोग
  • गुमला: 30.4
  • हज़ारीबाग़: 31.4
  • लातेहार: 29.4
  • खूंटी: 31.8
  • लोहरदगा: 31.1
  • पाकुड़ : 35.9
  • पलामू : 33.6
  • रामगढ़ : 32.6
  • सिमडेगा : 30.4
  • वेस्ट सिंहभूम 32.8

ये भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में नहीं रुक रही तबाही, अबतक कई घर जमींदोज, दर्जनों लोग लापता

 

Adani
Adani

 

Seema Suzuki
Seema Suzuki

Weather Forecast Update