कुछ दिनों से मौसम में कुछ गर्माहट आयी है, इससे लोग यही अनुमान लगा रहे है कि अब सर्दी जा चुकी है और गर्मी का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन बता दें कि अभी जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। अभी भी मौसम बदल सकता है और अभी भी सर्दी अपना अहसास करा सकती है। ऐसा उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि पूर्वी भारत में जो मौसमी बदलाव दिखेगा, उसी का असर दिखाई देगा। वैसे भी झारखंड के पड़ोसी राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। इसके अलावा कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं और कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है। कुछ राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 और 5 फरवरी को तूफान के साथ तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 से 5 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
इतना ही नहीं, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात भी सक्रिय है। इस चक्रवात से ओडिशा के तटवर्ती इलाके प्रभावित हो सकते हैं। चक्रवात का असर पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश में भी दिखाई देगा। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम के इन बदलावों का असर झारखंड पर भी दिखाई पड़ने की उम्मीद है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: World Cancer Day: कैंसर एक भयावह बीमारी, जागरूकता रोग पर पड़ेगी भारी