शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। भारतीय टीम इस समय उसी स्थिति में आ गयी है जहां वह सीरीज शुरू होने से पहले थी। वैसे कमिया दोनों ही टीमों में दिखी, लेकिन भारतीय टीम भले ही पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीती हो, लेकिन उसकी बल्लेबाज की पोल दोनों ही टेस्ट मैचों यानी एडिलेड टेस्ट मैच में भी खुल गयी।
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान और मेजबान दोनों सिर्फ एक टेस्ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए जीवन-मरण की सीरीज है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमें विश्व टेस्ट सीरीज (WTC) के फाइनल में पहुंचने के कगार पर है। थोड़ी-सी चूक किसी भी टीम को फाइनल की रेस से बाहर कर देगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भारत से बेहतर पोजिशन में है। ऐसा इसलिए जब यह टेस्ट सीरीज शुरू हुई थी तब भारत के पास ऑप्शन था कि वह अगर 5 टेस्ट मैचों में से 4 जीत जाती है तो फाइनल में पहुंचना पक्का। उसने पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीत कर बढ़त बना भी ली, लेकिन एडिलेड में उसके लचर खेल ने उसे एक बार फिर बैकफुट पर ला दिया है। यानी अब उसे बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट में नहीं खेले। एडिलेड टेस्ट में जब वह लौटे तो उन्होंने बल्लेबाजी क्रम ही बदल दिया, जिसका न सिर्फ खमियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा, बल्कि कप्तान रोहित की इस बात को लेकर काफी आलोचना भी हुई। खबर यही है कि रोहित शर्मा फिर से ओपिनिंग वाले क्रम में लौटेंगे। लेकिन उनका पारी शुरू करना टीम के लिए कितना फायदेमंद होते है, यह तो मैच में ही पता चल पायेगा, क्योंकि एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वह पूरी तरह से असफल हुए थे। हां, इतना तय है कि अगर केएल राहुल टीम 11 में रहते हैं तो उनका क्रम बदल जायेगा। तब वह उसी स्थान पर आ जायेगा, जहां पिछले मैच में रोहित उतरे थे। हालांकि भारत की चिंता विराट कोहली का असफल होना भी है। अगर ब्रिस्बेन में भी उनकी असफलता का क्रम जारी रहा तो इसका खमियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ेगा।
वैसे ऑस्ट्रेलिया भी अपने बल्लेबाजों से परेशान है। ऑस्ट्रिया के ओपनर भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाये हैं। मध्यक्रम में मार्नल लाबुशेन औ स्टीव स्मिथ भरोसेमंद साबित नहीं हो पाये हैं। मगर दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्ट्रैक ने जहां काफी शानदार प्रदर्शन किया है, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है। ब्रिस्बेन में भी उनके उसी दमदार प्रदर्शन की जरूरत होगी। फिलहाल, भले ही दोनों टीमों की कुछ कमजोरियां सीरीज में उजागर हुई हैं, लेकिन दोनों ही टीमें शनिवार को सीरीज में बढ़त बनाने के लिए उतरेंगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 20 जख्मी