हमें मिलकर के देश को आगे बढ़ाना है, एनडीए का नेता चुने जाने के बाद बोले नरेन्द्र मोदी

We have to move the country forward together, said Modi after being elected NDA leader

नरेन्द्र मोदी सर्वसम्मति से एनडीए के नेता चुन लिये गये हैं। दिल्ली में संसद के सेन्ट्रल हॉल में एनडीए दलों के संसदीय सदस्यों की बैठक में नरेन्द्र मोदी को घटक दल का नेता चुना गया। सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद सबका आभार जताते हुए फिर से प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए गठबंधन का धन्यवाद किया। मोदी को लोकसभा, भाजपा और एनडीए संसदीय पार्टी के नेता के रूप में चुना गया है। आज की बैठक में सभी नए निर्वाचित एनडीए सांसद, एनडीए सरकार वाले राज्यों के सभी मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्रियों के साथ गठबंधन दलों के विशिष्ट नेता पुराने संसद भवन में उपस्थित थे। भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम को प्रस्तावित किया और इस पर सभी ने अपनी सहमति जतायी।

प्रधानमंत्री का सम्बोधन

  • फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेन्द्र मोदी ने सम्मान से अभिभूत होकर सभी का आभार जताया और सबको सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री के सम्बोधन की प्रमुख बातें इस प्रकार हैं-
  • मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं… जो साथी विजयी होकर आए हैं, सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं… आप सबने सर्वसम्मिति से चुनकर मुझे एक नया दायित्व दिया है, मैं आप सबका आभारी हूं।
  • मैंने पहले भी कहा है कि मेरा पल-पल देश के नाम है, मेरा पल-पल आपलोगों के नाम है, मैं 24/7 मौजूद हूं। हमें मिलकर के देश को आगे बढ़ाना है।
  • हमारे संविधान का ये 75वां वर्ष है और संविधान हमारी भावना है। हम चाहते हैं कि इस 75वां वर्ष को, संविधान की स्पिरिट को जन-जन तक पहुंचाएं… इस दिशा में हम काम करना चाहते हैं।
  • एनडीए सरकार ने देश को गुड गवर्नेंस दिया है। एनडीए गुड गवर्नेंस का पर्यायवाची बन गया है। एनडीए के लिए गरीब कल्याण और गुड गवर्नेंस सर्वोपरि है।
  • लगभग तीन दशकों तक एनडीए का अस्तित्व एक साधारण उपलब्धि नहीं है और विविधता के बीच एकता का एक मजबूत संदेश है।
  • एनडीए सबसे सफल गठबंधन है, जिसने इन तीन दशकों के भीतर तीन पूरे पांच साल के कार्यकाल पूरे किए हैं और अब इसके चौथे कार्यकाल में प्रवेश कर रहे हैं।
  • हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की असली आत्मा है, भारत की जड़ों में जो रचा-बसा है, उसका प्रतिबिंब है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है। ये सबसे बड़ी पूंजी होता है।
  • एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में लोगों ने सरकार बनाकर उनको सेवा करने का मौका दिया है। हमारा ये गठबंधन सच्चे अर्थ में भारत की आत्मा है।
  • पिछले 10 वर्षों में भारत ने जिन कामों को बल दिया है, आज भारत की छवि विश्वबंधु की बन चुकी है। आज दुनिया हमें विश्वबंधु के रूप में स्वीकार कर चुकी है।
  • हमने हर संकट को जिस प्रकार से हैंडल किया, जिस प्रकार से हमने मानवी मूल्यों को प्राथमिकता दी… उसका परिणाम है कि सामान्य मानवी के मन में विश्वबंधु का भाव मजबूत हुआ।
  • एनडीए सरकार देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है।
  • साथियो, जब 4 जून के नतीजे चल रहे थे, तब मैं अपने काम में व्यस्त था। मुझे फोन आए तो मैंने पूछा कि आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन EVM जिंदा है या नहीं। कुछ लोगों का काम है कि चुनाव प्रक्रिया पर सवाल पर उठाते हैं। मुझे तो लग रहा था कि वे EVM की अर्थी निकालेंगे, लेकिन EVM ने सबको जवाब दे दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एनडीए संसदीय सदस्यों की बैठक में नीतीश ने छू लिये मोदी के पैर, सभी रह गये अवाक!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *