World Cup 2023 में क्या आस्ट्रेलिया फाइनल के बेहद नजदीक पहुंच गया है? क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को आज खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल में 213 रन बनाकर जीतने का लक्ष्य दिया है। कोलकाता के इडेन गार्डेन में अफ्रीकी टीम ने 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया है। एक समय दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट मात्र 24 रनों पर ही गिर गये। उसके बाद डेविड मिलर-हेनरिक क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका की वापसी करवाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने लगातार दो गेंदों पर क्लासेन और मार्को जानेसन को आउट कर एक बार अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन एक छोर पर अकेले डटे डेविड मिलर ने आस्ट्रेलिया आक्रमण को झेलते हुए दक्षिण अफ्रीकी पारी को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। मिलर 126 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। क्लासेन ने 47, गेराल्ड कोएत्जी ने 19 और एडेन मारखम ने 10 रन बनाये। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका।
आस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्ट्रैक ने 34 रन और पैट कमिन्स ने 51 रन देकर 3-3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी पारी को झंकझोर दिया। इसमें जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लेकर उनका अच्छा सहयोग दिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: JAC Board: 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन चालू, ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्म, आखिरी तारीख का रखें ध्यान