भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मैच रीशिड्यूल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब यह मैच 15 की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जायेगा। मैच के वैन्यू के भी बदल जाने की सम्भावना है। ऐसा नवरात्रि के कारण हो रहा है। दरअसल 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और गुजरात नवरात्रि पर डांडिया की मस्ती में डूब जाता है। इस पर्व के दौरान सुरक्षा इंतजाम काफी कड़े किया जाते हैं। तो जाहिर है कि अब अगर भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होगा तो इससे सुरक्षा एजेंसियों के सामने सिक्टोरिटी देने की समस्या खड़ी हो जायेगी। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने ही बीसीसीआई को सलाह दी है कि भारत-पाकिस्तान मैच का शेड्यूल बदल दिया जाये।
मैच शिड्यूब और वैन्यू बदला तो मुश्किल में फंसेंगे हजारों फैंस
अब भारत-पाकिस्तान मैच एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को होने की खबर आ रही है। अगर ऐसा हुआ तो उन हजारों फैंस के सामने बड़ी मुश्किल हो जायेगी जिन्होंने मैच के हिसाब से अपना कार्यक्रम, अपना टूर, अपनी होटल बुकिंग फाइनल कर रखी होगी। भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम पहुंचेंगे। इसमें गुजरात, देश के विभिन्न हिस्सों के साथ विदेशों से भी क्रिकेट फैंस अहमदाबाद आयेंगे। ऐसे में उनका सारा प्रोग्राम अस्त-व्यस्त हो जायेगा।
बीसीसीआई कर रहा विचार
इस बीच बीसीसीआई भी इस बात की गम्भीरता को समझते हुए मैच के शेड्यूल में बदलाव करने का सोच रहा है। बीसीसीआई ने कहा कि हम अपने पास मौजूद विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। मंगलवार शाम बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विश्व कप खेलों का आयोजन करने वाली संस्थाओं को पत्र भेजा है। समिति 27 जुलाई को नई दिल्ली में बैठक कर इस पर विचार करेगी। बोर्ड सदस्यों को मैच की नई तारीख के साथ-साथ अहमदाबाद में सुरक्षा मुद्दों के बारे में भी बता सकता है।
बता दें, आईसीसी ने पिछले महीने के अंत में विश्व कप कार्यक्रम जारी किया था। शिड्यूड के अनुसार चार प्रमुख मैच अहमदाबाद को मिले हैं। जिनमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला टूर्नामेंट का पहला मैच , भारत बनाम पाकिस्तान, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मैच शामिल हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: भारत के पास है दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना, हौसले ऐसे कि थर्राते हैं दुश्मन