Garhwa : पानी की किल्लत से गढ़वावासी परेशान, रात भर सप्लाई पानी के इंतजार में नल के पास बैठी रहती हैं महिलाएं

garhwa news, garhwa dictrict

Garhwa : गढ़वा जिले में जलसंकट शहर ही नहीं गांव में भी कम नहीं है. पानी के लिए महिलाएं शाम से लेकर रात भर सप्लाई पानी के इंतज़ार में पूरी रात जग रहीं हैं. वहीं जलसंकट की समस्या पर किन्ही जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड मुख्यालय से सामने आया है. बिचला टोला रमकंडा की महिलाएं पानी के लिए एक स्प्लाई नल के भरोसे पूरी रात परेशान रह रहीं हैं, क्योंकि रमकंडा प्रखंड मुख्यालय में लोगों के लिए पीने की स्वक्ष पेयजल की सुविधा नहीं है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि झारखंड के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री भी गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र से ही हैं फिर भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

गढ़वा से विनय पाण्डेय की रिपोर्ट

इसे भी पढें: सीएम Champai Soren आज पूर्वी सिंहभूम को देंगे करोड़ों की सौगात, जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *