Washington DC Plane Crash: वॉशिंगटन डीसी में बुधवार(29 जनवरी) की रात एक बड़ा हवाई हादसा हो गया। एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर की टक्कर हो गई। दोनों सीधे पोटोमैक नदी में जा गिरे। विमान में 64 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे, जबकि हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। हादसे के बाद राहत बचाव अभियान जारी है। अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं। चार लोगों को जिंदा निकाला गया है। घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। राष्ट्रपति ट्रंप ने मामले पर संज्ञान लिया है और रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
इस हादसे में यूएस एयरलाइंस का सीआरजे700 बॉम्बार्डियर जेट और अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक (एच-60) हेलीकॉप्टर शामिल थे। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में 3 लोग सवार थे। अमेरिकी एयरलाइंस ने रात 9 बजे के बाद हादसे की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक, 8:50 बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के पास विमान क्रैश की कई कॉल्स आई थीं। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को रोक दिया गया है। दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में मिला है।