इजरायल-ईरान में युद्ध शुरू, बड़े हमले की चेतावनी के साथ इजरायल ने दागी सैकड़ों मिसाइलें, अमेरिका आया सपोर्ट में

जिस बात की कई दिनों से आशंका जतायी जा रही थी, आखिर इजरायल ने ईरान पर सैकड़ों मिसाइलें दागकर युद्ध की शुरुआत कर दी है। इजराइल की इस कार्रवाई से मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। इजराइल की इस कार्रवाई के बाद अमेरिका भी उसके सपोर्ट में आ गया है। अमेरिका ने अपनी सेना को इजराइल का सपोर्ट करने का आदेश दे दिया है।

बता दें कि लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल की लगातार कार्रवाई और उसके कमांडरों की मौत के बाद ईरान और इजराइल के बीच ठन गयी थी। ईरान बार-बार इजराइल को चेतावनी दे रहा था, गुस्साए ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दागी थी जिसके जवाब में इजरायल ने ईरान पर सैकड़ों मिसाइलें दाग दी हैं। हमले के बाद इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि तेहरान ने बड़ी गलती की है, जिसकी सजा उसे भुगतनी पड़ेगी।

इजरायल के सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि ईरान ने उनके क्षेत्र में 181 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिसका परिणाम भुगतने के लिए तेहरान को तैयार रहना होगा।

उधर हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा कि उनके देश ने अपने “वैध अधिकारों” का प्रयोग किया है और जायोनी शासन की आक्रामकता का निर्णायक जवाब दिया है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा कि यह युद्ध तब रुकेगा जब इजरायल आगे की जवाबी कार्रवाई को आमंत्रित करने का फैसला नहीं करता।

इजराइल का सुरक्षा कवच आयरन डोम सक्रिय

ईरान की ओर से मिसाइल दागे जाने के बाद इजरायल का सुरक्षा कवच आयरन डोम को सक्रिय हो गया है। फिलहाल इजरायल का पूरा ध्यान ईरान की मिसाइलों को रोकने पर है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने कहा कि हमारा आयरन डोम सक्रिय है। हम हर तरह के खतरे और हमले का मुकाबला करने में सक्षम हैं।

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

इधर, भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। इजरायल में भारतीय दूतावास ने एक एडवाजरी जारी करते हुए सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी हजारीबाग से करेंगे चुनावी शंखनाद, देश को देंगे हजारों करोड़ की सौगात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *