वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अग्निपरीक्षा में पास, राष्ट्रपति की मुहर के बाद बन जायेगा कानून

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद में अग्नि परीक्षा में पास हो गया है। लोकसभा के बाद राज्यसभा की भी वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर मुहर लग गयी। लोकसभा की ही तरह राज्यसभा में बहस के के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई और एक दूसरे बर खूब वार-पलटवार किये गये। इसके बाद करायी गयी वोटिंग में पक्ष में 128 वोट पड़े। अब इसके कानून बनने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत है।

इस बिल को लेकर भले ही तरह-तरह की बातें की जा रही हो, लेकिन इस बिल को पास कराने में मोदी सरकार कामयाब रही। मोदी सरकार के लिए यह अग्नि परीक्षा से थी जिसमें वह खरी उतरी है। एनडीए बिल के पक्ष में पूरी तरीके से एकजुट रहा और ऐसे में बिल को पास करने में सरकार को मदद मिली। आज भी राज्यसभा में लगभग 12 घंटे से ज्यादा की चर्चा हुई। कई सदस्यों ने इसको लेकर सुझाव दिए। बाद में इसे बहुमत से राज्यसभा में पारित कर दिया गया। विपक्ष के सारे संशोधन प्रस्ताव खारिज कर दिए गए।

मोदी सरकार ने मुस्लिमों को किया आश्वस्त

वक्फ विधेयक को लेकर मुस्लिम समाज में व्याप्त आशंकाओं को केन्द्र सरकार ने दूर करने का भी प्रयास किया। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जब पहली बार वक्फ संशोधन विधेयक का मसौदा तैयार किया गया था और जो विधेयक हम अब पारित कर रहे हैं, उसमें बहुत सारे बदलाव हैं। अगर हमने किसी के सुझाव नहीं माने होते तो यह विधेयक पूरी तरह से अलग होता। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। रीजीजू ने कहा, ‘‘किसी भी तरीके से सरकार वक्फ़ संपत्ति का प्रबंधन नहीं करती और उसमें हस्तक्षेप नहीं करती।’’ उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बिल से एक भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: कोकलाता नाईड राईडर्स की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को मिली हार की हैटट्रिक