वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 12 घंटे से अधिक चली बहस के बाद आधी रात को लोकसभा से पास हो गया है। अब गुरुवार को यह राज्य सभा में पेश किया जायेगा। जैसी कि उम्मीद थी, बुधवार को सरकार और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी देखने को मिली। उसके बाद मत विभाजन में निचले सदन ने इस कानून के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोटों के साथ पारित कर दिया। सरकार का विधेयक को पेश करने का उद्देश्य है कि वक्फ संपत्तियों के प्रशासन में सुधार करना, प्रौद्योगिकी-संचालित प्रबंधन शुरू करना, जटिलताओं का समाधान करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना। अब सरकार इस बिल को गुरुवार को ही राज्यसभा में पेश करेगी, जहां लोकसभा की तरह ही सरकार और विपक्ष में जोरदार बहस देखने को मिलेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: सम्पत्ति का विवाद होना तय, इसीलिए मुस्लिम संगठन कर रहे वक्फ बिल का विरोध