Ranchi: Wakeup India फाउंडेशन की सराहनीय पहल, रक्तदान शिविर का किया आयोजन

 Ranchi: एक छोटी-सी पहल, किसी के जीवन को बचाने का कारण बन सकती है। इसी भावना के साथ, वेकअप इंडिया (Wakeup India)  फाउंडेशन द्वारा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को सेवा सदन अस्पताल की सहायता और पंचरत्न ग्रुप के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यूक्लियस मॉल के पास, पंचरत्न गैलेक्सी की तीसरी मंजिल पर संपन्न हुआ।

इस पुनीत कार्य में समाज के अनेक लोगों द्वारा निस्वार्थ  भाग लिया गया। उनके बहुमूल्य योगदान से जीवन के ताने-बाने में एक नई उम्मीद की किरण जगी। रक्तदान के इस अभियान के माध्यम से अनेक जरूरतमंदों को जीवनदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

शिविर के दौरान जागरूकता भी फैलाई गई, जिससे रक्तदान के महत्व को समझने और दूसरों को प्रेरित करने का अवसर मिला। एकता और मानवता की इस भावना को हर व्यक्ति के दिल में जगह देने का संकल्प लिया गया। रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सेवा सदन अस्पताल, पंचरत्न ग्रुप, सभी रक्तदाताओं एवं सहयोगियों का  धन्यवाद किया गया।

 न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : भू-स्वामित्व की सटीकता के लिए 26 राज्यों, 3 यूटी की शहरी बस्तियों का होगा राष्ट्रीय भूमि सर्वेक्षण