Bokaro से रिपुसूदन पाठक की रिपोर्ट
Bokaro: झारखंड के बोकारो में एक निजी अस्पताल के वर्षगांठ के अवसर पर बार बालाओं ने अश्लील गानों पर फुहड़ डांस किया और खूब ठुमके लगाए। मंच के समीप नृत्य का लुफ्त उठाने बैठी कई महिलाओं को बार बालाओं के फुहड़ डांस और लोगों द्वारा बार बालाओं पर नोटों की बारिश की गयी।
कार्यक्रम में खुलेआम अश्लील गाने और बार बालाओं के ठुमके लगते रहे हैं कोविड गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ती रही। यहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और डीजे की शोरगुल में मस्त होकर डांस का मजा ले रहे थे शायद लोग भूल गए कि इस अस्पताल में लोग अपनी बीमारी से ग्रस्त इलाज करवा रहे मरीज अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के कर्मी और आगंतुक अस्पताल के बाहर परिसर में दूसरी वर्षगांठ मनाते हुए डीजे की धुन में झूम रहे हैं और उन लोगों को दिल बहलाने के लिए बालाओं का अश्लील डांस प्रस्तुत किया जा रहा है जो एक अस्पताल की छवि उसकी गरिमा को धूमिल करते हुए धज्जियां उड़ाई जा रही है।
Bokaro