पलामू में शुरू हुई वोटिंग प्रक्रिया, सुबह से ही बढ़ रही मतदाताओं की भीड़

palamu voting, jharkhand loksabah, lksabha voting, jharkhand loksabha voting

Palamu Voting: पलामू सुरक्षित (अनुसूचित जाति) संसदीय सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह सात बजे से हीं मतदाता कतार में खड़े होकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं अगर बात की जाए तो पलामू संसदीय क्षेत्र के 22 लाख 43 हजार 34 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11,62,899 पुरुष और 10,80,134 महिला मतदाता शामिल है. पलामू संसदीय सीट पर विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. पलामू संसदीय सीट पर विभिन्न दलों के 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वीडी राम, राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी ममता भुइंया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रामवचन राम, स्वतंत्र प्रत्याशी गणेश रवि, राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार तुरी, एसयूसीआई (सी) के प्रत्याशी महेंद्र बैठा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के वृंदा राम व लोकहित अधिकार पार्टी के सनॉन राम शामिल हैं।

पलामू से प्रभुदयाल तिवारी की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: चौथे चरण 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी, 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे मतदाता