चौथे चरण 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी, 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे मतदाता

तीन चरणों के शांति पूर्वक मतदान के बाद सोमवार को देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान जारी है। इस समय झारखंड, बिहार समेत 10 राज्यों में मतदाता कुल 1717 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। आज तेलंगाना की 17, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4 और पश्चिम बंगाल की 8 एवं जम्मू कश्मीर की 1 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

सोमवार को लोकसभा सीटों की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें कुल 1,717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से अधिक मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज के मतदान के लिए 19 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं।

चौथे चरण के चर्चित चेहरे

चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (कन्नौज, उप्र) और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय, बिहार), नित्यानंद राय (उजियारपुर, बिहार) और रावसाहेब दानवे (जालना, महाराष्ट्र) में चर्चित उम्मीदवारों में शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (दोनों बहरामपुर, पश्चिम बंगाल से), भाजपा की पंकजा मुंडे (बीड, महाराष्ट्र), एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद-तेलंगाना) और आंध्र प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाई एस शर्मिला (कडप्पा) चुनाव मैदान में हैं। इसके साथ केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से और तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा भी पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से किस्मत आजमा रहे ह । अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

बता दें कि अब तक के तीन चरणों में क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत और 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान कम होने की वजह गर्मी और लू का प्रकोप बताया जा रहा है। देखना है कि अब जब कि कई राज्यों में मौसम में थोड़ी नर्मी आयी है तो चौथे चरण में कितने प्रतिशत मतदान होता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: गढ़वा में बूथ संख्या 134 और 135 में EVM में आई टेक्निकल खराबी, मतदाताओं में नाराजगी