बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार उत्पीड़न के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने निकाली जन आक्रोश यात्रा

simdega news, simdega news,jharkhand news,simdega latest news,bihar news,hindi news,simdega,bihar jharkhand news,simdega news live,today simdega news,latest simdega news,latest news,simdega news updates,simdega news aaj ka,bihar news live,simdega news video,simdega news in hindi,jharkhand news live,top news,news,breaking news,bihar jharkhand news live,simdega news update

Simdega : बांगलादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे नरसंहार व अत्याचार के खिलाफ सिमडेगा जिले में स्वत  पूर्णता बंदी करते हुए जनाक्रोश यात्रा निकाली गई। जनाक्रोश यात्रा का नेतृत्व विहिप के निर्देश पर आयोजित  आक्रोश यात्रा में हिंदू संगठन से जुड़े विभिन्न संगठन व भाजपा ने भी समर्थन किया  । साथ  ही सिमडेगा जिला बंद के घोषणा पर जिले वासियों ने आपसी सौहार्ट का परिचय देते हुए स्वत  सिमडेगा बंद रखा । जिला मुख्यालय और प्रखंडों में भी लोगों ने स्वतः अपनी दुकानें बंद रखीं और अत्याचार के खिलाफ अपने आक्रोश को अभिव्यक्ति दी।

जनाक्रोश यात्रा की शुरुआत शहर के गांधी मैदान से नीचे बाजार झूलन सिंह चौक प्रिंस चौक होते हुए समाहार न्यायालय  पहुंची । हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भगवा ध्वज लेकर शहर के मुख्य पथों का परिभ्रमण किया। इस दौरान बांगलादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए  अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित जनाक्रोश यात्रा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आमलोग शामिल हुए। भारतीय जनता पार्टी ने भी जनाक्रोश यात्रा को  समर्थन दिया।

दुर्गा पूजा समन्वय समिति के विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा कि बांग्लादेश में अत्याचार की सारी सीमाएं पार कर दी गई हैं।  भारत की जनता बहुत आक्रोशित है। इस दिशा में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल सिंह देव संयोजक पवन जैन ओमप्रकाश साहू अनूप केसरी मजदूर नेता राजेश सिंह प्रदीप शर्मा विनय ठाकुर के अलावा विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी नहीं बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।

सिमडेगा से शम्भू कुमार सिंह की रिपोर्ट 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *