रांची के सेना की जमीन से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल को बड़ा झटका दिया है सेना की ओर से दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया था, उसे । विष्णु अग्रवाल की कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। दरअसल, सेना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विष्णु अग्रवाल की कंपनी द्वारा सेना छावनी के पास बनाए जा रहे व्यावसायिक भवन को सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक बताया था। उसी याचिका पर हाई कोर्ट ने सेना के पक्ष में फैसला दिया था। याचिका पर जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस अरविंद कुमार की खंडपीठ ने सुनवाई की।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: जिस आधार पर HC में बिहार का 65% आरक्षण रद्द, कोर्ट में क्या टिक पायेगा झारखंड का 77% कोटा?