Jharkhand: जमीन घोटाले के आरोपी विष्णु अग्रवाल की तस्वीर केन्द्रीय वित्तमंत्री के साथ वायरल, झामुमो ने बोला जमकर हमला

Vishnu Aggarwal's picture with Finance Minister goes viral, JMM attacks

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के होटल रेडिशन ब्लू के सभागार आयोजित ‘बेहतर झारखंड’ कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में वितमंत्री ने राज्य का पिछड़ा बताकर झारखंड सरकार को आड़े हाथ लिया। लेकिन कार्यक्रम में जमीन घोटाले के एक आरोपी के साथ निर्मला सीतारमण की फोटो वायरल होने के बाद झारखंड भाजपा विवादों में आ गयी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद झामुमो ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर भाजपा को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, सेना के जिस जमीन मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत कई लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं, उसी मामले के एक आरोपी कारोबारी विष्णु अग्रवाल भी हैं। इन्हीं विष्णु अग्रवाल के साथ देश के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ तस्वीर वायरल हुई है।

बता दें कि पिछले साल जब रांची के बरियातू स्थित सेना के जमीन घोटालों में एक के बाद एक कई बड़े नामों का खुलासा हो रहा था, उसी क्रम में कोलकाता के कारोबारी विष्णु अग्रवाल का नाम भी सामने आया था। ईडी के द्वारा उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। इस वक्त वह जमानत पर जेल से बाहर हैं।

आज जब विष्णु अग्रवाल की तस्वीर केन्द्रीय वित्त मंत्री के साथ वायरल हुई तो झामुमो को भाजपा पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। झामुमो ने पोस्ट कर लिखा-

यहाँ दलील भी मोदी का, वकील भी मोदी का, अपील भी मोदी का और आज तस्वीर साफ़ हो गया कि “मुवक्किल” भी मोदी का ही है! टेम्पू रफ़्तार से घूम रहा!

हम नहीं पूछेंगे कि ये रिश्ता क्या कहलाता है क्योंकि लालम लाल तो तिवरिया के ट्वीट से चलता है और सेठ कितना “केला” खाया और कहाँ “खिलाया” इसकी गिनती कौन करेगा हो!

जो किया, करवाया और खाएगा वो छूट जाएगा, बस बेक़सूर CM और निरीह DC क़ैद में रह जाएगा! तेरा इंसाफ़ बड़ा निराला है मोदी!

पूछता है झारखण्ड क्या कर रही है मोदी की वित्त मंत्री और बीजेपी के लाल @babulalmarandi  इस ED के मनी लाउंड्रिंग, ज़मीन घोटाले और सेना की ज़मीन हड़पने वाले आरोपी के साथ? बेल इसी लिये मिला था न! सही इलाज हो रहा!

कितना दोगलापन है जी!

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड का योगदान जरूरी, पहले हटाना होगा भ्रष्ट सरकार को – निर्मला सीतारमण