Vishnu Agarwal रांची: विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) को 3 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) ने ऑपरेशन होने का हवाला दिया है, जहां वह ईडी कार्यालय मेडिकल रिपोर्ट के साथ पहुंचे थे. ईडी को मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वह अस्वस्थ हैं. ऐसे में उन्हें (Vishnu Agarwal) ऑपरेशन की रिकवरी के बाद पूछताछ के लिए आने को कहा गया है, वहीं अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है.
बता दें कि रांची के सदर चेशायर होम में एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री निलंबित आईएएस छवि रंजन के रांची उपायुक्त रहने के दौरान हुई थी. चेशायर होम रोड में एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश को एक करोड़ 50लाख रुपए मिले थे. फर्जी कागजात का इस्तेमाल करते हुए राजेश राय ने जमीन का पावर इम्तियाज अहमद और भरत प्रसाद को दिया था. पावर मिलने के बाद इन लोगों ने जमीन पुनीत भार्गव को बेची थी. उस समय जमीन एक करोड़ 78 लाख रुपए में बेची गई थी. बाद में पुनीत भार्गव ने चेशायर होम रोड की इस जमीन को विष्णु अग्रवाल के हाथ में एक करोड़ 80 लाख में बेच दिया. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस जमीन की खरीद-बिक्री में छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की अहम भूमिका थी. उनकी मदद से ही यह डील हुई थी.
ये भी पढ़ें :रामगढ़ के कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स से लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट लिए 10 लाख के गहने