रांची: अवैध तरीके अकूत दौलत कमाने वाले झारखंड के रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम (Virendra Ram) जेल में हैं। इसके साथ ही पूछताछ के लिए 24 फरवरी से पांच दिनों की वह रिमांड पर थे, आज यानि मंगलवार को फिर उनकी रिमांड अवधि चार दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. ईडी ने कोर्ट से नौ दिन की रिमांड की अपील की थी.
वीरेद्र राम(Virendra Ram) के ठिकाने पर ईडी की टीम ने लगातार दो दिन छापेमारी की थी। इसमें करीब 1.50 करोड़ के जेवरात, 25 लाख रुपये नगद, एक दर्जन लग्जरी वाहन मिले थे। नौकरशाहों और नेताओं के करीबी माने जाने वाले वीरेंद्र राम के पास 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी ईडी को मिली। ईडी की टीम गत मंगलवार सुबह वीरेंद्र राम (Virendra Ram) के कचहरी चौक के पास अभियंत्रण भवन में स्थित कार्यालय, अशोकनगर सहित वीरेंद्र राम से जुड़े रांची, जमशेदपुर, दिल्ली, सिवान, सिरसा के 24 ठिकानों पर दबिश दी थी। ईडी को वीरेंद्र राम के पास अकूत संपत्ति की जानकारी मिली थी। इसके बाद ईडी मनी लॉड्रिग के आरोप में छापेमारी के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की। बुधवार देर रात वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
BIG BREAKING: वीरेंद्र राम की बढ़ी रिमांड की अवधि, ED ने की थी कोर्ट से रिमांड की अपील#jharkhand #jharkhandnews #jharkhandlatestnews #jharkhandupdates pic.twitter.com/21EDf7qbAM
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 28, 2023
ये भी पढ़ें :Jharkhand Budget Session:अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे Lobin Hembrom, कहा – हमारी नहीं सुनती हेमंत सरकार