विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट में अपना शतक पूरा कर लिया है. यह विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका (Virat Kohli) 75वां शतक है. उनके बल्ले से करीब 3 साल के बाद कोई टेस्ट सेंचुरी निकली है. विराट कोहली ने टी-20, वनडे के बाद टेस्ट में भी अपने शतकों के सूखे को खत्म कर लिया है. विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 22 नवंबर, 2019 को निकला था.

विराट कोहली का 28वां टेस्ट शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 7वीं बार तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 75वीं बार शतक जड़ा है। चौथे दिन लंच के बाद विराट ने 241 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक तक पहुंचने में विराट कोहली ने सिर्फ 5 ही चौके मारे। ज्यादातर रन उन्होंने विकेट के बीच में भागकर बनाए।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक-
• सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 51 शतक
• राहुल द्रविड़- 163 मैच, 36 शतक
• सुनील गावस्कर- 125 मैच, 34 शतक
• विराट कोहली- 108 मैच, 28 शतक
ये भी पढ़ें : ED ने Tweet कर बताया लालू के करीबियों पर छापेमारी में क्या-क्या मिला, आप भी देखिये