समाचार प्लस
Breaking

Virat Kohli ने की सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी, पूरा किया ODI का 49वां शतक

image source : social media

ICC वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक इतिहास रच दिया है. कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट में 49वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे ज्यादा शतकों महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वनडे क्रिकेट में अब कोहली (Virat Kohli) और सचिन सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. यही नहीं, कोहली (Virat Kohli) जन्मदिन पर ODI शतक जड़ने वाले दुनिया के 7वें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली 278वीं पारी में 49वां शतक जड़ने में कामयाब रहे जबकि सचिन ने 452वीं पारी में उपलब्धि अपने नाम की.

शतकों के मामले में संयुक्त रूप से विराट(Virat Kohli)  शीर्ष पर पहुंच गए हैं. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंन जैसे ही कागिसो रबाडा के पारी के 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर निजी स्कोर 100 पर पहुंचाया, स्टेडियम में दर्शकों का शोर तेज हो गया. फिर उन्होंने (Virat Kohli) अपना हेलमेट उतारकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. पूरे स्टेडियम में हैपी बर्थडे टू यू भी गूंजने लगा. विराट ने 119 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. रवींद्र जडेजा ने उन्हें (Virat Kohli) गले से लगा लिया.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली बर्थडे पर तीसरी बार खेलेंगे मैच, तोड़ेंगे महारिकॉर्ड?