समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 अंतरराष्ट्रीय खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Virat Kohli IPL 2023 Records: IPL  2023 में शतकों के शहंशाह बन कर उभरे विराट कोहली, T-20 किंग गेल छूट गये पीछे

Virat Kohli IPL 2023 Records

Virat Kohli IPL 2023 Records: IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर है। टूर्नामेंट की अंतिम चार टीमों का फैसला हो चुका है। IPL के 16वें सीजन में पहली बार ऐसा हुआ है कि टेबल की टॉप 4 टीमों के लिए क्रिकेट फैन्स को अंतिम मैच तक इन्तजार करना पड़ा है। इस सीजन में कुछ टीमें जरूर फिसड्डी रहीं, लेकिन उन्होंने टॉप की टीमों को चौंकाने का काम किय। जैसे- कोलकाता नाइट राइडर्स टेबल की दूसरे नम्बर और क्रिकेट फैंस की सबसे फेवरेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चौंका चुकी है। मुम्बई टीम अपने आखिरी मैच में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही, वहीं, लीग चरण के अंतिम मैच में बेंगलुरू की टीम अच्छा प्रदर्शन करने और विराट कोहली के शतब के बावजूद बाहर हो गयी।

भले ही रॉय़ल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी। लेकिन इस टूर्नामेंट में विराट कोहली आईपीएल के महान शतकवीर बल्लेबाज बनकर उभरे। कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 101 रन बनाकर आईपीएल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली का आईपीएल मुकाबलों में सातवां शतक था। इससे ठीक पहले गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने शतक लगाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल के छह आईपीएल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। और अब गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने गेल को भी पीछे छोड़ दिया।

आईपीएल मुकाबलों में कोहली बैक-टू-बैक शतक बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन हैं। इससे पहले यह कारनामा 2020 में शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए और जोस बटलर ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया। एक तरह से देखा जाये तो अकेले के दम पर विराट कोहली ने बेंगलुरू टीम को इस मुकाम तक तो पहुंचा दिया, लेकिन थोड़ी सी कसर रह जाने से उनकी टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच सकी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Playoff: RCB की हार के साथ टॉप-4 में पहुंची Mumbai Indians, जानें कौन-सी टीम किस दिन, किससे भिड़ेगी

Virat Kohli IPL 2023 Records

Related posts

T20: India vs New Zealand मैच ने बढ़ाया रांची का तापमान, बाजार में भी आयी है गर्मी

Sumeet Roy

मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, पेट्रोल पर VAT कम करने की मांग की

Manoj Singh

बिहार BJP अध्यक्ष समेत 10 नेताओं की Y श्रेणी सुरक्षा वापस, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Sumeet Roy