Virat on Shubman Gill: आईपीएल के 16वें सीजन में सोमवार को गुजरात टाइटंस के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा। यह उनके आईपीएल (IPL) करियर का पहला शतक रहा। शुभमन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों ने इस पारी के लिए शुभमन की तारीफ की है। सोशल मीडिया पर इस भारतीय ओपनर के लिए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। मौजूदा समय के बेस्ट बैटर विराट कोहली ने भी शुभमन की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुजरात टाइटंस के ओपनर के लिए मैसेज लिखा और साथ ही यह भी बताया कि शुभमन से वह काफी प्रभावित हुए हैं।
कोहली ने दिया यह मैसेज

इस सीजन शुभमन गिल का शानदार फॉर्म
गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था
गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए।
Virat on Shubman Gill