समाचार प्लस
Breaking IPL 2023 खेल देश

Shubman Gill के शतक के बाद Virat Kohli ने गिल की तारीफ़ में पढें कसीदे, दिया ये बड़ा ज़िम्मा !

virat and shubman gill

Virat on Shubman Gill: आईपीएल के 16वें सीजन में सोमवार को गुजरात टाइटंस के विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल ने शतक जड़ा। यह उनके आईपीएल (IPL) करियर का पहला शतक रहा। शुभमन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अहमदाबाद में 58 गेंदों में 13 चौके और एक छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली। दुनियाभर के क्रिकेट पंडितों ने इस पारी के लिए शुभमन की तारीफ की है। सोशल मीडिया पर इस भारतीय ओपनर के लिए प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। मौजूदा समय के बेस्ट बैटर विराट कोहली ने भी शुभमन की जमकर तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गुजरात टाइटंस के ओपनर के लिए मैसेज लिखा और साथ ही यह भी बताया कि शुभमन से वह काफी प्रभावित हुए हैं।

कोहली ने दिया यह मैसेज
कोहली, जो कि आईपीएल के इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज के जरिये शुभमन को एक तरह से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। कोहली ने लिखा- एक तरफ क्षमता होती है और फिर एक तरफ गिल हैं। आप आगे बढ़ें और अगली पीढ़ी का नेतृत्व करें। भगवान आपका भला करे। कोहली ने इस पोस्ट के जरिये शुभमन को अगली पीढ़ी के लिए एक रोल मॉडल बनने का प्रोत्साहन दिया है, जैसा कि उन्होंने खुद भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई वर्षों तक किया है।
Virat's Instagram Story for shubman gill
Virat’s Instagram Story for shubman gill

इस सीजन शुभमन गिल का शानदार फॉर्म

शुभमन इस सीजन आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 48 की औसत और 146.19 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं। इस दौरान शुभमन ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाया है। ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 87 मैचों में 34.87 की औसत और 129.57 के स्ट्राइक रेट से 2476 रन बनाए हैं। भारत के लिए शुभमन ने 15 टेस्ट, 24 वनडे और छह टी20 खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 34.23 की औसत से 890 रन, वनडे में 65.55 की औसत से 1311 रन और टी20 में 40.4 की औसत से 202 रन बनाए हैं। उनके नाम तीनों फॉर्मेट में शतक हैं। वनडे में शुभमन दोहरा शतक भी लगा चुके हैं।

गुजरात ने हैदराबाद को 34 रन से हराया था

आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के पास 13 मैच के बाद 18 अंक हैं। यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हार के साथ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम नौ विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए।
Virat on Shubman Gill

Related posts

झारखंड के Samir Ansari को मिला जलप्रहरी का सम्मान, केंद्र सरकार के जल संसाधन विभाग ने किया पुरस्कृत

Sumeet Roy

मड़ुआ की खेती करेगी 15,000 जनजातीय परिवारों की आजीविका मजबूत, जेएसएलपीएस और वासन ने मिलाया हाथ

Pramod Kumar

Aryan Khan को आज भी नहीं मिली बेल- कोर्ट ने दी एक और तारीख

Manoj Singh