न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इतना ही नहीं, इस दावे को सही साबित करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया गया। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जामा मस्जिद के शाही इमाम, मौलाना सैयद अहमद बुखारी बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पीछे प्रधानमंत्री और बीजेपी नेताओं का बैनर लगा हुआ है। अहमद बुखारी को फूलों की माला पहनाते हुए भी देखा जा सकता है। इसी को लेकर दावा किया जा रहा है कि बुखारी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पर ऐसा नहीं है, इस वीडियो की कहानी कुछ और है। दरअसल यह वीडियो जामा मस्जिद के गेट नं. 1 पर शौचालय के शिलान्यास का है जिसमें ये तमाम नेता एक साथ दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सजने लगी 2024 की बिसात! दीदी कर रहीं नया गठबंधन तैयार! कांग्रेस-भाजपा पर ‘ममता’ नहीं