प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आए IIT बाबा (IIT Baba)उर्फ अभय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार IIT वाले बाबा (IIT Baba) गांजा रखने के आरोप में जयपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की वजह से चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ ही देर बाद पुलिस से IIT बाबा (IIT Baba) को जमानत मिल गई.आईआईटी बाबा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
वहीं जब IIT वाले बाबा (IIT Baba) से गांजा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह ‘प्रसाद’ था और उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है। अभय सिंह का कहना है कि सुसाइड और गिरफ्तारी की बार झूठी है. मैं गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन गांजा को लेकर केस दर्ज हुआ है. मुझे जमानत भी मिल गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस वाले से किसी ने बोल दिया कि बाबा जी आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिसवाले अजीब से केस का बहाना करके आए, पर वह करके कुछ और ही गए. मैंने उनको भी कहा कि अब ये प्रसाद पर करोगे तो कुंभ में सबको गिरफ्तार करो.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार
ये भी पढ़ें :अब दृष्टिबाधित भी बन सकेंगे जज, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला