सिवान से अभिषेक उपाध्याय की रिपोर्ट
सिवान में हथियार लहराना और किसी को गोली मार हत्या कर देना आम बात हो गया हैं।आये दिन आप खबरो के माध्यम से सुन और देख रहें होंगे कि खास कर सिवान में कभी गोली मार हत्या कर दिया जाता हैं तो कभी AK47 से किसी के काफिले पर हमला कर दिया जाता हैं इतना ही नही हथियार बंद अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो चुके हैं कि दिन दहाड़े बैंक से लाखों रुपये भी लूट लेते हैं और पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति करती हैं। अब जो हम आपको यह तस्बीर देखाने जा रहे हैं यह भी किसी फिल्मी सिन की तरह हैं। खुलेआम यह शख्श हाथों में बंदूक लेकर किसी को मारने की धमकी दे रहा हैं और बार बार बहार निकलने की बात कर रहा हैं साथ मे दो शख्स और दिख रहे हैं जो एक के हाथों में धराधर हथियार और दूसरे के हाथ मे ईंट दिख रही हैं। दरसअल आपको बताते चले कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
सूत्र के माने तो इस वीडियो में जिस शख्श के हाथ मे बंदूख देख रहें हैं यह शख्श दरौंधा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा पंचायत के मकदमपुर गाँव के जिला यादव के पुत्र सुमन यादव बताया जा रहा हैं जो सींवान में होमगार्ड में भी तैनात हैं। मामला जमीनी विवाद बताया जा रहा हैं जो कि वुधवार को इस जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुआ हैं जिसमे कई लोगो घायल भी हैं जिनका इलाज सींवान में चल रहा हैं । हालांकि इस वायरल वीडियो की जानकारी जब सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा से लेने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अब देखना होगा कि सींवान की पुलिस इस वायरल विडिओ पर किस तरह की एक्शन लेती हैं। जो खुलियाम हाथों में हथियार लेकर गोली मारने की धमकी दे रहा हैं।क्या इस पर करवाई हो पाएगी या फिर इसे भी ठंडे बक्से में रख दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Anniversary: आम्बेडकर मुसलमान बनने की सोच रहे थे, बदला इरादा, इस्लाम को लेकर नहीं थी अच्छी राय