Banna Gupta Viral Video: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक वीडियो हो रहा है वायरल वीडियो चैट में एक महिला से अश्लील बातें करते दिखे बन्ना गुप्ता.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर मंत्री Banna Gupta ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि ये वायरल हो रहा वीडियो विशेष राजनेताओं द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है, वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है जिसके विरुद्ध मैंने FIR करवा दिया है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जाँच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा, सत्यमेव जयते!
सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत,एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया
— Banna Gupta (@BannaGupta76) April 23, 2023
सांसद निशिकांत दूबे ने भी Tweet किया विडियो
यह है @INCIndia का चरित्र,झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है।महिलाओं के इज़्ज़त से खेलना,कॉंग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपने पत्नी को तंदूर में जलाना,काश गॉंधी परिवार समझ पाता,यदि यह सही है तो कॉंग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है pic.twitter.com/5Wg3EOcivu
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) April 23, 2023
सोशल मीडिया पर Video Viral होते ही झारखंड की सियासत में तूफ़ान आ गया है विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग कर रहा है. साथ ही हेमंत सरकार पर ऐसे मंत्रियों को रखने के लिए भी सोशल मीडिया पर खूब खिल्ली उडाई जा रह है.
इसे भी पढें: ‘इनकी कुर्सी जल्द ही जाने वाली है…,’ अपनी ही सरकार पर भड़के विधायक Lobin Hembrom