Hazaribagh News:15 दिन तक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते-लड़ते दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) ने रविवार को रांची के रिम्स (RIMS Ranchi) में दम तोड़ दिया. महिला के साथ 7 जनवरी को दुष्कर्म की कोशिश की गई थी और उसके बाद उसे हाथ बांधकर जिंदा जलाने कोशिश की गई थी. जिसके बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था. पीड़िता लगभग 70 फीसदी जल चुकी थी.
परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं
पीड़िता के साथ हुई वारदात की घटना को 15 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला के पिता पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जब उनकी बेटी जीवित थी तो उसने यह बयान दिया था उसके पति के भांजे और पड़ोसियों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था और उन्हीं लोगों के द्वारा खटिया में बांधकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी.
ये भी पढ़ें : जज्बे को सलाम, देशभक्ति की मिसाल हैं आदिवासी टाना भगत
Hazaribagh News