समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर व्यापार

Vi Recharge Plan: JIO और Airtel को टक्कर देने उतरा Vi, सिर्फ 45 रूपए में मिलेगी 6 महीने की वैलिडिटी

Vi Recharge Plan

Vi Recharge Plan: Vi की तरफ से 45 रुपये में 6 माह की वैधता वाला एक प्लान पेश किया गया है। यह फिलहाल एक 4G प्लान है।

वोडाफोन आइडिया भारत में जारी 5G रेस में जियो और एयरटेल से पिछड़ चुका है। हालांकि कंपनी 4G सर्विस को पहले से मजबूत बनान की जुगत में है, जिससे उसके मौजूदा 4G यूजर्स जियो और एयरटेल की तरफ शिफ्ट न हो जाएं। इसके लिए कंपनी कई नए-नए प्लान ला रही है। इसी कड़ी में Vi की तरफ से नए-नए प्लान (Vi Recharge Plan) लॉन्च किए जा रहे हैं। साथ ही मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान भी लॉन्च किया गया है, जिससे की कोई कॉल न छूटे।

मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान
Vi ने मात्र 45 रुपये में मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 180 दिनों यानी करीब 6 माह की वैधता के साथ आता है। जैसा कि मालूम है कि यह एक मिस्ड कॉल अलर्ट प्लान है, तो इसमें यूजर्स को कॉलिंग और डेटा की सुविधा नहीं मिलती है। मतलब इस प्लान को रिचार्ज कराते हैं, तो उसके बाद भी आपको रेगुलर प्लान रिचार्ज करना होगा। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो चाहते हैं कि जब उनका फोन नेटवर्क एरिया से बाहर हो या किसी कारण स्विच ऑफ हो गया हो,तो उस वक्त भी उसे मिस्ड कॉल की जानकारी मैसेज से मिलती रहे।

कौन से प्लान में मिलता है मिस्ड कॉल अलर्ट
बता दें कि कुछ कंपनियां अपने चुनिंदा प्लान में मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर प्लान को ऐड ऑन रखती है। मतलब इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि कुछ प्लान बिना मिस्ड कॉल अलर्ट के आते हैं। इन प्लान में आपको मिस्ड कॉल अलर्ट फीचर वाला प्लान रिचार्ज कराना होता है।

नोट – VI की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 2 से 5 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है।

इसे भी पढें: घर के ऊपर ही गिर गया फाइटर मिग-21, दो ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

Related posts

झारखंड कैश कांड मामले में विधायक इरफ़ान अंसारी सहित 5 को बड़ी राहत, कलकत्ता HC ने सशर्त दी जमानत

Sumeet Roy

Jharkhand: तीन जिलों में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, लेवी नहीं मिली तो फूंक दिये 12 वाहन

Pramod Kumar

लता मंगेशकर की तबीयत फिर बिगड़ी, स्वास्थ्य सुधार के बाद फिर वेंटिलेटर पर

Pramod Kumar