न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
बॉलीवुड, मराठी फिल्मों और थिएटर के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है। ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से विक्रम गोखले पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर थे। बता दें, दो दिनों पहले ही उनके मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी थी, लेकिन अस्पताल और पारिवारिक सूत्रों ने इसका तुरंत खंडन किया। हाल ही में रिलीज हुई ‘मिशन मंगल’ में भी उन्होंने काम किया था।
चरित्र भूमिकाओं में अपनी छाप छोड़ने वाले विक्रम गोखले मूल रूप से मराठी सिनेमा और थियेटर कलाकार थे। ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘अग्निपथ’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में वह काम कर चुके हैं। फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियल्स में भी विक्रम गोखले ने काम किया है। 14 नवंबर 1945 को पुणे में जन्मे विक्रम गोखले का शानदार पारिवारिक फिल्मी बैक ग्राउंड है। उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत भारतीय सिनेमा की पहली महिला चाइल्ड एक्टर थीं। विक्रम गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले मराठी सिनेमा के ख्यातिप्राप्त एक्टर रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: PSLV-C54 रॉकेट हुआ लॉन्च, 8 नैनो उपग्रह भी ले गया साथ, महासगरीय अध्ययन में मिलेगी मदद