गोभी 10, टमाटर10, आलू 25… रांची की मंडियों में सब्जियों के भाव जमीन पर, जानें कितनी गिर गई कीमत

image source: social media

Vegetables Price in Ranchi: रांची की मंडियों में ठंड बढ़ते ही सब्जियों की कीमत गिर गई है। हालाँकि लोगों को सब्जी के दाम कम होने से राहत जरूर मिली है। लेकिन इसके पीछे की जो वजह है, वह है रांची के बाजार में इस समय क‍िसानों को सब्‍जी का सही दाम नहीं म‍िलना। लागत नहीं न‍िकलने से क‍िसान परेशान हैं। कारोबारी कम दाम में उत्‍पाद खरीद रहे हैं। खुद तो मुनाफा कमा रहे हैं, लेक‍िन क‍िसान को दाम नहीं मिल रहा । जिससे वे निराश हैं। यही कारण है कि ग्रामीण इलाकों के बाजार में फूलगोभी और पत्ता गोभी दो रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, रांची जैसे शहरी इलाकों में गोभी 10 रुपये किलो बिक रही है। ऐसे में किसान के पास दो ही विकल्प बच गए हैं। या तो अपनी सब्जी खेत में ही छोड़ दे या नष्ट कर दें।

किन सब्जियों की कितनी गिरी कीमत ? 

(Vegetables Price in Ranchi) सब्जियों के भाव की बात करें तो नवम्बर माह में 80रु किलो बिकने वाला टमाटर जनवरी माह में 10 रु. प्रति किलो बिक रहा है। फूलगोभी जो 60 रु किलो बिक रहा था,वह अब 10 रु प्रति किलो की दर से बिक रहा है। उसी तरह 60 रु किलो बिकने वाला बैंगन 15 रु प्रति किलो की दर से और आलू नया जो 45 रु किलो बिक रहा था, वह अब 20-25 रु. किलो बिक रहा है। 80 रु किलो बिकने वाला भिन्डी अब 50 रु किलो बिक रहा है। इसी तरह नेनुआ, पालक मेथी साग, मटर आदि अन्य सब्जियों के भाव में भी भारी गिरावट आई है।(Vegetables Price in Ranchi)

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड – बिहार

ये भी पढ़ें : 6 जनवरी को 56 लाख महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 2500, नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत राशि करेंगे ट्रांसफर