गया से हावड़ा तक वन्दे भारत ट्रेन को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानिये रूट और टाइमिंग

gaya howrah vande bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल मिनी हाई स्पीड ट्रेन गया जंक्शन से होकर हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. गया से हावड़ा के बीच चलकर,कोडरमा, पारसनाथ,गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर होते हुए हावड़ा जंक्शन जायेगी. गया से 11:05 में ट्रेन खुली. वंदे भारत एक्सप्रेस के गया पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार व अन्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का स्वागत किया है. मिनी हाई स्पीड ट्रेन गया जंक्शन से होकर टाटा पटना के बीच चलने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया.

देवघर-वाराणसी वंदे भारत का रूट और टाइमिंग

ट्रेन संख्या 22499 / 22500 देवघर-वाणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 22499 देवघर से दोपहर बाद 03.15 में चलेगी, जो जसीडीह, क्यूल, नवादा, गया, सासाराम, डीडीयू स्टेशन पर रुकते हुए रात 22.30 में वाराणसी पहुंचेगी। अप में यह ट्रेन सासाराम में रात 20.18 में पहुंचेगी।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

इसे भी पढें: करम पूजा की मूर्ति विसर्जन करने गए तीन बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत दो को ग्रामीणों को बचाया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *