समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Vande Bharat Express Train: देश को मिली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

image source : social media

Vande Bharat Express Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने गुरुवार को ऊना के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पिछले महीने मोदी ने गुजरात में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की थी. यह ट्रेन गांधीनगर से मुंबई के बीच चलती है. नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की तुलना में एक उन्नत संस्करण है, जो बहुत हल्की है और कम अवधि में उच्च गति तक पहुंचने में सक्षम है. यह महज 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. ये ट्रेन पंजाब में कीरतपुर साहिब, आनंदपुर साहिब, ज्वाला देवी एवं माता चिंतपूर्णी जैसे तीर्थों को जोड़ेगी.

कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने गुरुवार को एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान चंबा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि आज हिमाचल के पास डबल इंजन सरकार की ताकत है. इस डबल इंजन की ताकत ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है.

हमने पहाड़ का पानी और जवानी कहावत को बदला- PM मोदी

पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमने पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी वाले कहावत को बदला है. उन्होंने कहा, ‘जब मैं आपके बीच रहता था तो कहा करता था कि हमें कभी न कभी उस बात को मिटाना होगा, जो कहता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती… आज हमने उस बात को बदल दिया है. अब यहां का पानी भी आपको काम आएगा और यहां की जवानी भी जी-जान से अपनी विकास की यात्रा को आगे बढ़ाएगी.’

image source : social media
image source : social media

पहले दिल्ली की सरकार नहीं सुनती थी हिमाचल की आवाज: पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज जब हम बीते दशकों की ओर मुड़कर देखते हैं तो हमारा अनुभव क्या कह रहा है, हमने यहां शांता जी को, धूमल जी को अपनी जिंदगी खपाते देखा है. जब भाजपा के नेताओं को हिमाचल के अधिकार के लिए दिल्ली में जाकर गुहार लगानी पड़ती थी,आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन दिल्ली में सुनवाई नहीं होती थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘डबल इंजन की सरकार का काम करने का तरीका अलग है. हमारी प्राथमिकता ये है कि लोगों के जीवन को आसान कैसे बनाएं. इसलिए हम जनजातीय क्षेत्रों, पहाड़ी क्षेत्रों पर सबसे अधिक बल दे रहे हैं.’

पहले फाइलों में भटकती रहती थीं हिमाचल की मांगे: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चंबा जैसे प्राकृतिक, सांस्कृतिक और आस्था का समृद्ध क्षेत्र विकास की दौड़ में पीछे रह गया, क्योंकि हिमाचल की मांगें और फाइलें भटकती रहती थीं. 75 साल बाद, इस पर मुझे स्पेशल ध्यान केंद्रित करना पड़ा था क्योंकि मैं चंबा के सामर्थ्य से परिचित था. आज आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिल रहा है. इस योजना के सबसे बड़े लाभार्थी भी वही लोग हैं, जो कभी अस्पताल तक नहीं जा पाते थे.’

ये भी पढ़ें : Karnataka Hijab Case: सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग, CJI के पास भेजा गया मामला

 

Related posts

JP Nadda का कार्यकाल बढ़ाया गया, जून 2024 तक संभालेंगे भाजपा की कमान

Manoj Singh

Jamshedpur: अधिग्रहण करार के बाद भी इस्तेमाल नहीं की जा रही भूमि रैयत को वापस करने का आदेश

Pramod Kumar

Jharkhand: इंडिया कैंप में शामिल होने के लिए सिमडेगा की 6 महिला हॉकी खिलाड़ी बेंगलुरु रवाना

Pramod Kumar