IAS Vandana Dadel: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वंदना दादेल (Vandana Dadel) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की प्रधान सचिव नियुक्त की गई हैं. कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. वंदना दादेल अपने कार्यों के साथ कार्मिक विभाग और गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर भी रहेंगी.
वहीं निदेशक उद्योग झारखंड के पद पर पदस्थापित जितेंद्र कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक प्रभारी सचिव उद्योग विभाग रांची के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है. श्री सिंह अगले आदेश तक अपने कार्य के साथ प्रबंध निदेशक JIADA और खान आयुक्त झारखंड के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.