समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

“नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया…” Rose Day के साथ Valentine Week शुरू

image source : social media

Rose Day के साथ आज वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। प्रेमी युगल और दोस्तों का पर्व वेलेंटाइन वीक (Valentine Week)आज से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह की शुरुआत रोज डे यानी गुलाब दिवस से हो रहा है। प्रेमी अपने प्रेयसी को गुलाब देकर दोस्ती का इजहार करेंगे। वहीं रूठे यार को गुलाब देकर भी मनाएंगे।

आज रोज डे है

वेलेंटाइन वीक में मंगलवार को रोज डे है और बुधवार को प्रपोज डे होगा। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत को लेकर युवा वर्ग में गजब का उत्साह है। गिफ्ट गैलरी सज गईं हैं। बाजार भी गुलजार हो गए हैं। पहले दिन रोज डे मनाया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों ने भी बाहर से गुलाब मंगाए हैं।

हर रंग के गुलाब का अपना महत्व

लाल गुलाब : लाल रंग का गुलाब प्यार के इजहार के लिए दिया जाता है।
गुलाबी गुलाब : गुलाबी रंग का गुलाब उसके लिए है, जिसकी आप तारीफ चाहते हों।
सफेद गुलाब : इस रंग का गुलाब सुंदरता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार का प्रतीक माना जाता है।
पीला गुलाब : इस रंग का गुलाब दोस्ती का प्रतीक है।

पहला दिन (रोज डे)

पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। यूं कहें तो इसकी शुरुआत गुलाब की खुशबू और खूबसूरती से होती है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

दूसरा दिन (प्रपोज डे)

दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। अगर आपको किसी से बेइंतहा मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो अपनी बात रख सकते हैं।

तीसरा दिन (चॉकलेट डे)
पिछले कई सालों चॉकलेट लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना हुआ है। स्ट्रेस दूर करना हो या फिर किसी से प्यार का इजहार करना हो, अलग-अलग बहानों से चॉकलेट को इस्तेमाल में लाया जाता है। तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं, ताकि जिंदगी में चॉकलेट की तरह ही मिठास बनी रहे।

चौथा दिन (टेडी डे)

दिल की कोमलता का एहसास दिलाने के लिए चौथे दिन यानी 10 फरवरी को एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं।

पांचवां दिन (प्रॉमिस डे)

फरवरी में चलने वाले इम्तिहान के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे से जिंदगी भर के लिए कोई खास वादा करते हैं।

छठा दिन (हग डे)

छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाते हैं। यह एक-दूसरे को गले से लगाकर प्यार जताने का दिन है। इस दिन प्रेमी प्रेमिका को यह जानने का मौका मिलता है कि कौन एक दुसरे को कितना चाहता है।

सातवां दिन (किस डे)

प्यार का इजहार बिना शब्दों के करना हो तो इसके लिए एक प्यार भरा चुंबन ही बहुत काफी होता है। सातवें दिन यानी 13 फरवरी को यह मनाया जाता है।वैलेंटाइन के 7वे दिन प्रेमी जोड़ें एक-दूसरे को किस करते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाते हैं। युवाओं का मानना है कि किस डे पर किस करने से रिश्ता मज़बूत होता है।

अंतिम दिन (वेलेंटाइन डे)

वैलेंटाइन वीका का आठवा दिन 14 फरवरी को वैलेंटाइड डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को कपल्स बेहद गर्मजोशी के साथ सेलिब्रेट करते हैं। एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और एक साथ समय बिताते हैं।
 ये भी पढ़ें : अकेले हो रहा था डिप्रेशन का शिकार… तो 6 बेटियों के बाप ने कर ली 24 साल की लड़की से शादी

 

Related posts

Bharti Singh और Harsh Limbachiyaa के घर आया नन्हा मेहमान, बधाइयों का लगा तांता

Sumeet Roy

सिंदरी विधायक Indrajit Mahto के बेटे ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Manoj Singh

Jharkhand: दुग्ध उत्पादकों को गुणवत्ता के आधार पर मिलेगा मूल्य, आय में वृद्धि के लिए कृषि मंत्री की पहल का असर

Pramod Kumar