Valentine Day Themed Puzzle: 7 फरवरी से प्रेमी-प्रेमिकाओं के सबसे बड़े त्योहार वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. इसके बाद से इंटरनेट प्यार से जुड़ी चीजों से भर गया है. सोशल मीडिया पर आपको प्रेमी-प्रेमियों से जुड़े कई तरह के वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स भी लवर्स को लुभाने में लगी हुई हैं.
प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ट्रिकी तस्वीर
इसी बीच प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए सोशल मीडिया पर एक ट्रिकी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें दिल के शेप वाला गुब्बारा ढूंढकर बताना है. अगर आप भी सच्चे प्रेमी हैं तो आप इसे ढूंढने का चैलेंज ले सकते हैं. बता दें कि इस चैलेंज को लेने वाले अधिकतर लोग तस्वीर में दिल के शेप वाला गुब्बारा ढू्ंढने में असफल रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों ने इस चैलेंज को पूरा भी किया है.
ढूंढने में लोगों को बहुत मजा आ रहा है
ब्रिटिश रिटेलर 247 ब्लाइंड्स ने वैलेंटाइन-थीम वाली इस सीक-एंड-फाइंड पहेली को दुनिया के सामने रखा है. इसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस ट्रिकी गेम में प्रेमी-प्रेमिकाओं को तस्वीर में दिल के आकार के गुब्बारे को ढूंढना है. इसे ढूंढने में लोगों को बहुत मजा भी आ रहा है. वैलेंटाइन वीक के चलते लोग अपने लवर्स को इस चैलेंज को दे रहे हैं. देखें तस्वीर-
Can you spot the 👉heart-shaped balloon in this Valentine’s Day-themed puzzle? It’s a tricky one
🎈😜🎈😃🎈😁🎈😁 pic.twitter.com/3xfYXBvAE9
— Truthoverdishonesty (@Nigelj08223326) February 8, 2022
गौर से देखने पर यहां मिलेगा गुब्बारा
तस्वीर में आपको एक गुलाबी बैंकग्राउंड दिखाई दे रहा होगा. इसमें कई धनुष, तथा दिल बने हुए हैं. इसके चारों तरफ गुलाब भी बना हुआ है. यह तस्वीर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से पहले शेयर की गई है. इस तस्वीर मे दिल के शेप वाला गुब्बारा ढूंढना थोड़ मुश्किल जरूर है, हालांकि अगर आप ध्यान लगाकर देखेंगे तो यह आपको मिल जाएगा. आपको तस्वीर के दाईं तरफ देखने से इसका उत्तर मिल जाएगा. वैलेंटाइन डिज़ाइन के ठीक मध्य भाग में इसका उत्तर छिपा हुआ है.