Vadodara Accident: गुजरात के वडोदरा शहर में शुक्रवार तड़के 12:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, एक 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया की तेज़ रफ़्तार कार दो दोपहिया वाहनों से टकरा गई। हादसे के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
नशे में था आरोपी?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चौरसिया नशे में था और टक्कर के बाद “एक और राउंड, एक और राउंड” चिल्ला रहा था। पुलिस ने इस मामले में ड्रंक ड्राइविंग की संभावना जताई है और उसकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा?
यह दुर्घटना मुक्तानंद क्रॉस रोड, करीलीबाग क्षेत्र में हुई। पुलिस के मुताबिक, कार आरोपी के दोस्त मित चौहान की थी, जो उस वक्त सह-चालक की सीट पर बैठा था। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि तेज़ रफ़्तार कार ने दो स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मारी और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई।
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में हेमाली पटेल नाम की महिला की मौत हो गई, जो स्कूटी चला रही थीं। अन्य चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने संवाददाताओं को बताया कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला चौरसिया लॉ स्टूडेंट है और यहां पीजी में रहता है।
आरोपी ने क्या कहा?
गिरफ्तारी के बाद, रक्षित चौरसिया ने पुलिस को बताया कि वह नशे में नहीं था और हादसा सड़क पर गड्ढे की वजह से हुआ। उसने सफाई देते हुए कहा, “हम स्कूटी से आगे जा रहे थे, हम दाएं मुड़ रहे थे और सड़क पर एक गड्ढा था। जब हम दाएं मुड़ रहे थे तो एक स्कूटी और एक कार थी… कार ने दूसरे वाहन को थोड़ा छुआ और एयरबैग अचानक खुल गया और हम कुछ देख नहीं पा रहे थे और कार नियंत्रण से बाहर हो गई।”
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मिले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी