न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
उत्तराखंड का चंपावत विधानसभा उपचुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीत लिया है। पुष्कर धामी ने वैसे तो 54,121 वोटों के अंतर से यह जीत हासिल की है, लेकिन देश के इतिहास में यह बड़ी ही अनोखी जीत है। या कहें तो ऐतिहासिक जीत धामी ने हासिल की है। आप भी सोच रहे होंगे की 50 हजार से जीत में ऐसा क्या ऐतिहासिक है, इससे भी बड़े अंतर से अनेकों बार जीत हासिल हुई है। तो चलिए हम बताते हैं, इस जीत में क्या अनोखा है और हम इसे क्यों ऐतिहासिक कह रहे हैं। धानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी निर्मला गहतोड़ी को 54,212 वोटों के अंतर से हराया। धामी को कुल 57,268 वोट मिले जबकि निर्मला को मात्र 3,1 वोट ही मिल पाये। यानी कुल पड़े वोटों में से धामी के खाते में 97 प्रतिशत वोट गये। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बता दें, चंपावत में 31 मई को हुए विधानसभा उपचुनाव में करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चूंकि पुष्कर धामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी सीट हारकर मुख्यमंत्री बने हैं, इसलिए उनके लिए छह महीने के अंदर विधानसभा की किसी सीट से जीत हासिल करनी थी। सीएम धामी के उपचुनाव लड़ सकें इसके लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को इस सीट के खाली कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: डॉ महुआ माजी और आदित्य साहू निर्विरोध गये राज्यसभा, पहली बार एक साथ तीन झारखंडी पहुंचे राज्यसभा