न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
आज शाम 4.00 बजे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश की कमान सम्भालेंगे। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भव्य शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो रहेंगे ही, भाजपा के बड़े नेताओं के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, औद्योगिक जगत की कई हस्तियों समेत सपा-बसपा के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है।
योगी कैबिनेट पर सबकी निगाहें
योगी आदित्यनाथ शपथ-ग्रहण के साथ योगी के मंत्रिमंडल के संभावित नामों को भी चर्चा चल रही है। लेकिन इतना तय है कि इस बार के योगी मंत्रिमंडल पर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव छाया दिखेगा। फिर भी योगी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई नाम सामने आये हैं। करीब 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री, करीब 12 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जा सकते हैं। वहीं करीब 10 से अधिक राज्य मंत्री भी बनाए जा सकते हैं। स्वतंत्र देव सिंह, श्रीकांत शर्मा, पूर्व IPS असीम अरुण, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, बेबी रानी मौर्य, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर, सुनील शर्मा, जाट नेता भूपेंद्र चौधरी मंत्री, संजय निषाद, अश्विनी त्यागी, सतीश महाना और बृजेश पाठक के नामों की चर्चा है कि ये योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में मंत्री हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Katihar में बड़ा हादसा, साहिबगंज से चले मालवाहक का संतुलन बिगड़ने से आधा दर्जन ट्रक गंगा में समाए