न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
अच्छी और बड़ी स्कीम का फायदा उठाना किसे अच्छा नहीं लगता। लेकिन जिस स्कीम में आप पैसा लगा रहे हैं, वह सही है या नहीं, इसका पता होना चाहिए। तकनीकी ने जहां सुविधाएं दी हैं, उसका गलत इस्तेमाल भी आज खूब हो रहा है। जाहिर है तकनीक का गलत इस्तेमाल पैसों की ठगी के लिए किया जाता है। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश कर दिया है जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के नाम का इस्तेमाल कर बैंकों से ठगी करता था। पुलिस के हत्थे चढ़ने तक वह 50 लाख रुपये उड़ा भी चुका था। यह गैंग महेंद्र सिंह धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन जैसे फिल्मी सितारों की पहचान का उपयोग करता था और बैंकों से पचास लाख रुपयों पर हाथ साफ भी चुका था। शहदरा के डीसीपी, रोहित मीणा ने बताया कि यह गैंग आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी समेत कई फिल्मी सितारों के नाम पर बैंक से पचास लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल तो सरकार देगी पांच करोड़, झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला