Cannes 2025 में 4.5 लाख का तोते वाला पर्स लेकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला

urwashi rautela cannes, urvashi rautela,urvashi rautela cannes look,urvashi rautela cannes,urvashi rautela cannes 2025,urvashi rautela cannes 2024,urvashi rautela cannes outfits,urvashi rautela cannes 2023,urvashi rautela at cannes,urvashi rautela cannes dresses,urvashi rautela cannes red carpet,urvashi rautela cannes 2024 dresses,urvashi rautela red carpet,urvashi rautela red carpet look,urvashi rautela latest,urvashi rautela cannes pics,urvashi rautela in cannes,cannes 2025

Cannes Film Festival 2025 का आगाज हो चुका है और हर साल की तरह इस बार भी स्टार्स अपने ग्लैमर और फैशन से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रहे हैं. इस बीच पहले दिन जिस एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा, वह उर्वशी रौतेला हैं जो हटके अंदाज में नजर आईं. यहां एक्ट्रेस ने एक स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहन रखी थी, जिसके साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और मैचिंग टियारा कैरी किया. उनके हाथ में एक तोते की डिजाइन वाला पर्स था, जिसकी कीमत लगभग 4.5 लाख रुपए बताई जा रही है. अब यह पर्स लोगों की नजरों में तुरंत आ गया और इंटरनेट पर चर्चाओं का विषय बन गया.

‘इसे चिड़ियाघर में डाल दो’

उर्वशी का यह रेड कार्पेट लुक कर्ली हेयर, हैवी आई मेकअप और लाइट लिपशेड के साथ पूरा किया गया था. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स इस लुक को लेकर बंटे नजर आए. कई लोगों ने इसे मेट गाला थीम जैसा बताया, जबकि एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि “इसे चिड़ियाघर में डाल दो.” वहीं, दूसरे यूजर ने इसे “सर्जरी की दुकान” और “जादूगरनी” तक कह डाला. साथ ही कुछ यूजर्स ने कहा कि फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर. अब उनके लुक पर सोशल मीडिया यूजर्स ऐसी ही अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

उर्वशी रौतेला वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी हाल ही में फिल्म ‘डाकू महाराज’ के गाने Dabidi Dibidi को लेकर चर्चा में थीं. इसमें एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार नंदमुरि बालाकृष्णा के साथ दिखी थीं. इसके अलावा वह ‘जाट’ फिल्म में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं और अब आने वाली फिल्मों ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर2’ में दिखाई देंगी.