एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब भी घर से बाहर आती हैं तो वह अपने अतरंगी अंदाज और फैशन सेंस से सभी लोगों को चौंका देती हैं. ‘Big Boss OTT’ से लाइमलाइट में आने वाली उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग स्टाइल के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इनका अतरंगी फैशन च्वॉइस ऐसा होता है जो सभी को हौरान कर देता है. उर्फी जावेद (Urfi Javed)अपने इस स्टाइल को बखूबी कैरी भी करना जानती हैं. उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में या फैशन स्टाइल के बारे में क्या सोच रहे हैं. अब एक बार फिर से उर्फी का नया लुक सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा रहा है. इस दौरान मिनी स्कर्ट और ब्रा पहने दिखाई दीं. इसके साथ ही उर्फी ने अपने इस लुक को ओवरकोट के साथ टीम अप किया है.
एक धागे की डोरी से बांधकर ब्रालेट को रोके रही
इस दौरान उर्फी जावेद ने अपने ब्रालेट को सिर्फ एक धागे की डोरी से बांधकर रोका हुआ था. इसके बाद भी उर्फी बार बार इसे संभालती और सही करती दिखाई दे रही थीं. उर्फी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमे वो अपना पूरा लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का ये अंदाज नेटिजंस को काफी पसंद आ रहा है.
खुद तैयार की है ड्रेस
उर्फी ने अपनी ड्रेस के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी ये ड्रेस खुद तैयार की है और इसमें एक-एक सितारा उन्होंने और उनकी टीम ने हाथों से सुई धागे की मदद से जड़ा है. उर्फी की ये ड्रेस तीनों दिनों में बनकर तैयार हुई है.
View this post on Instagram
लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं फैन्स
एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है.

उर्फी काम से नहीं, अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन है उर्फी
उर्फी जावेद आज के समय में सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वह अपने फैशन स्टेटमेंट और बोल्डनेस से हर किसी को हैरान कर देती हैं. ज्यादातर तो उर्फी जावेद को अपने अतरंगी फैशन के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. भारत में उर्फी जावेद के फैशन को भले ही अजीबो-गरीब समझा जाता हो, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उर्फी जावेद के फैशन सेंस और उनकी सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी की खूब सरहाना होती है.
ये भी पढ़ें : Sara Ali Khan ने पहन ली ऐसी ड्रेस? लोगों को नहीं आ रहा आंखों पर यकीन