Urfi in Rainy look: गर्मी के बाद बारिश की रिमझिम फुहार से भरा सुहावना मौसम किसे नहीं भाता, सब के दिलों को अपनी बूंदों से ये बारिश भिगो देती है.शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे ये मौसम पसंद न हो. देश में मानसून दस्तक दे चुका है. मुंबई की बारिश का मजा हर कोई ले रहा है. वहीँ उर्फी जावेद (urfi javed)ने भी जो अपने वीडियो से हमेशा ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं, इस मौके को भला कैसे हाथ से जाने देती, उसने बारिश का खूब लुत्फ़ उठाया और अपने हुस्न का जादू फिर चला दिया. उसने जो Video शेयर किया है, उसमें वह मुंबई की बारिश में नहाते हुए नजर आ रही हैं जिसमे भीगी साड़ी में उनका हुस्न और भी निखरा नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर छा गया है वीडियो
वीडियो में उर्फी (Urfi Javed) छाता लिए डांस करती दिख रही हैं और पलक झपकते ही उनके कपड़े बदल जाते हैं और वो साड़ी में शानदार अदाएं दिखाती नजर आती हैं. एक तो उर्फी की खूबसूरती उस पर से उनकी भीगी साड़ी और गीली जुल्फें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. उर्फी (Urfi Javed) का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर छा भी गया है. लिहाजा फैंस भी उर्फी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. उनका ये अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है.
View this post on Instagram
सुर्ख़ियों में बने रहने के लिए लिया बारिश का सहारा
उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सुर्ख़ियों में बने रहना अच्छे से आता है. लिहाजा इस बार उन्होंने बारिश का सहारा लिया और अपनी शरारतों में उन्हें शामिल कर लिया. उर्फी अब अपनी इस वीडियो से खूब चर्चा में हैं और उनका ये अंदाज हर किसी को खूब भा रहा है.
ये भी पढ़ें : Urfi Javed Video: संभाले नहीं संभल रही थी उर्फी जावेद की…, फिर किया ये काम