उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने क्रिसमस के मौके पर यानी रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह हमेशा की तरह एक नई ड्रेस में नजर आई हैं। इस बार भी उर्फी जावेद (Urfi Javed) कैमरे के सामने आईं तो सुर्खियां में छा गईं . उर्फी जावेद ने लेटेस्ट क्रिसमस लुक (Urfi Javed) दिखाया है. इस वीडियो में उर्फी लाल रंग के लेदर की ड्रेस को कई जगह से कट्स लगाकर पहना है. इस वीडियो को पोस्ट कर उर्फी ने ऐसा कैप्शन लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ड्रेस में पैर के साइड का कपड़ा मिसिंग है
उर्फी जावेद(Urfi Javed) इस वीडियो में लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है. ये ड्रेस जंपसूट स्टाइल की है. लेकिन उसमें एक तरफ के पैर के साइड का कपड़ा मिसिंग है. इसके साथ ही एक्ट्रेस की ड्रेस में गले के साइड पर बड़ा सा कट लगा हुआ है. इतना ही नहीं ब्रालाइन के नीचे भी कपड़ा मिसिंग है.

लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. वहीं लुक की बात करें तो अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी जावेद ने बालों को खुला रखा है और सटल मेकअप में नजर आईं. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘आपका सेंटा यहां पर है…कोई भी विश मांगिए.’
ये भी पढ़ें:Tunisha Sharma के परिवार का खुलासा- शीजान का धोखा सह नहीं पाई बेटी, आ गया था Anxiety Attack