UPSC Result : रांची की आकांक्षा सिंह को 44वां रैंक, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में रांची की आकांक्षा सिंह ने सफलता हासिल की है। आकांक्षा सिंह ने टॉप 50 कैंडिडेट में शामिल हैं। आकांक्षा ने 44वां रैंक हासिल किया है। यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया  है। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव टॉप पर रहे। जबकि अनिमेष प्रधान दूसरे और दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे पर रहे। यूपीएससी ने आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया है। इनमें सामान्य कैटेगरी के 347, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 115, ओबीसी के 303 ओबीसी, एससी के 165 एससी और एसटी के 86 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: UPSC Result जारी, आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, अनिमेष प्रधान सेकेंड, अनन्या रेडी थर्ड